मैं अटल हूं साल 2024 में रिलीज़ हुई एक हिंदी बायोपिक फ़िल्म है.
फ़िल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और इसे ऋषि वीरमनु ने लिखा है. यह फ़िल्म, सारंग दर्शन की किताब अटलजी: कविहृदयाचये राष्ट्रनेत्याची चरितकहानी से प्रेरित है.
इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा, ये कलाकार भी हैं:
- पीयूष मिश्रा - कृष्ण बिहारी वाजपेयी
- दया शंकर पांडे - पंडित दीनदयाल उपाध्याय
- प्रमोद पाठक - श्यामा प्रसाद मुखर्जी
- प्रसन्ना केतकर - गोलवकर गुरुजी
फ़िल्म के बारे में कुछ दर्शकों का कहना है कि पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार बखूबी निभाया है. हालांकि, कुछ का कहना है कि यह फ़िल्म अपने वादे के मुताबिक नहीं रही.